Thursday, April 30, 2009

मोदी सबित होंगे भारत के हिट्लर

मोदी को देश की जनता के बीच अपार लोकप्रियता मिल रही है मुझे लगता है कि वह भारत के हिटलर साबित होंगे, मोदी के उत्तेजक बयान उनकी उकसाने वांली भाषा, ऐसा लगता है जैसे किसी नाजी सभा में आ गये हैं सांप्रदयिक नेता जनता का चीरहरण कर रहे हैं और हम सब मौन हैं................

7 comments:

संजय बेंगाणी said...

मौन कहाँ है? ब्लॉग लिख रहें है ना. :)

नन्दीग्राम स्टालिन की याद नहीं दिलाता?

अनुनाद सिंह said...

भारत ।पिछले एक हजार साल से 'म्याऊँ-म्याऊँ' ही तो कर रहा है। कुछ भी बहीं सीखा।

नरेन्द्र मोदी से भारत को बहुत आशाएँ हैं। उनमें ।तिहास की दिशा बदलने की क्षमता है।

Dr. Amar Jyoti said...

बिलकुल सही आकलन है। एक ही आशा है। आज का भारत तत्कालीन जर्मनी नहीं है।

संगीता पुरी said...

उनकी लोकप्रियता का कारण उनके द्वारा हुआ विकास कार्य है .. मुझे नहीं लगता कि मोदी अपने उत्तेजक बयान के द्वारा लोगों द्वारा पसंद किए जाएंगे।

दिनेशराय द्विवेदी said...

जनता कभी मौन नहीं होती, जब मौन होती है तो उस के पीछे तूफान छिपा होता है।

Unknown said...

इतनी छोटी सी बात और इतनी बड़ी पोस्ट… :)

Raj Mehar said...

Modi is a great leader,
he is known because of his work not because of his speech
it's a positive point of him that he has weight in his speech
if u call him hitler then it's............